अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- उन्नाव कांड को भाजपा सरकार ने नहीं लिया गंभीरता से
लखनऊ: उन्नाव रेप कांड को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी बाजार गरमाया हुआ है। विपक्ष हर तरह से भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। वहीं एक बार फिर से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्नव रेप कांड को लेकर भाजपा सरकार ने तब गंभीरता दिखाई जब सर्वोच्च न्यायालय ने स्वत इसका संज्ञान लिया। इससे पहले भाजपा ने इस मसले पर कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई थी। सरकार का रवैया अब भी विधायक के प्रति उदार बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारतीय सेना का संदेश, कहा- सफेद झंड़ा लेकर आओ और आतंकियों के शव ले जाओ
वहीं अखिलेश ने आगे कहा कि लोकतंत्र में लोकलाज महत्वपूर्ण है, लेकिन भाजपा सरकार को इसकी चिंता नहीं है। पीड़िता का पूरा परिवार काफी समय से सकंट के दौर से गुजर रहा है, लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई गई। मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से उनका उत्पीड़न हो रहा है। यह दुखद है कि पीड़ित परिवार को न्याय के लिए ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरना तक देना पड़ा। विधायक के प्रति सरकार के नरम और पीड़िता के परिवार के प्रति उदासीन रवैये से जनता में आक्रोश है।