देहरादून-पंतनगर के बीच अब हवाई सेवा अगले साल होगी शुरू, पढ़िए फ्लाइट का पूरा शेड्यूल
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के तहत अब दिल्ली,पंतनगर और देहरादून के बीच हवाई सेवा अब अगले साल यानि की 4 जनवरी से शुरू होने वाली हैं। वही इस हवाई सेवा को शुरू करने के लिए फ्लाइट का शेड्यूल एयर इंडिया ने पंतनगर कार्यालय भेज दिया है। हालांकि दिल्ली- देहरादून और पंतनगर के बीच यह सेवा पहले 19 दिसंबर को शुरू होने वाली थी। लेकिन किसी कारण से इस तारिख को बढ़ा दिया गया था जिसके बाद खबर आई थी कि यह हवाई सेवा 26 दिसंबर से शुरू होगी लेकिन अब फिर से इसकी तारिख आगे खिसक गई है। जिसके बाद अब अगले साल ही यात्री इस हवाई सेवा का लाभ उठा सकेंगें।
यह भी पढ़ें: इंटरमीडिएट के बाद शिक्षक बनने वालों को करना पड़ेगा इंतजार, एनसीटीई ने कोर्स पर लगाई रोक
एयर इंडिया के स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एयर इंडिया का 72 सीटर विमान दिल्ली से उड़ान भरकर 01:10 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेगा। पंतनगर से विमान 01:40 बजे उड़ान भरकर 02:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा।विमान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 03:05 बजे उड़ान भरकर 03:55 बजे वापस पंतनगर में लैंड करेगा। पंतनगर से विमान 04:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होकर 05:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। फ्लाइट हफ्ते में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी।
यह भी पढ़ें: जानिए :- किन-किन पदाधिकारियों को सौंपा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दायित्व…
फ्लाइट के किराये में उत्तराखंड सरकार की ओर से तीन वर्ष तक सब्सिडी भी मिलेगी। किराया 500 से 2500 रुपये तक रहेगा। टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन कराई जा सकती है।पंतनगर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट को 9823 और दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को 9824 नाम दिया गया है। इधर, एयरपोर्ट निदेशक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि फ्लाइट रन करने के लिए पंतनगर एयरपोर्ट पर सभी सुविधाएं मौजूद हैं।