पंतनगर से पिथौरागढ़ जा रहे एयर हैरिटेज विमान ने की आपात लैंडिंग, यात्रियों में मची हड़कंप
पंतनगर: पंतनगर एयरपोर्ट से नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान हो रहे 9 सीटर यात्री विमान को पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लेंडिंग की गई। बता दें कि विमान की उड़ान के कुछ समय बाद ही हवा में अचानक दरवाजा खुल गया था। जिससे आनन-फानन में वायुयान को 11:42 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वायुयान में कुल 08 यात्री सवार थे, जिनमें 3 महिलाएं भी थीं, उनमें दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस 10 फरवरी को प्रदेशभर में फूंकेगी त्रिवेंद्र सरकार के पुतले, ये है बड़ी वजह
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्री अपने साधनों से पिथौरागढ़ को रवाना हुए। एक यात्री पंकज चंद ने बताया कि यात्री सांसत में आ गए थे। कुछ तो रोने लगे थे।इधर कंपनी के मैनेजर मोहित नेगी ने दरवाजा खुलने से इनकार किया है। उन्होंने तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए इंजीनियर को देहरादून से बुलाने की बात कही है।