आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिर हुआ हादसा, दो की मौके पर मौत, तीन घायल
आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। इनमें दो महिलाएं हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
यह भी पढ़ें: पहाड़ों में बारिश बनी मुसीबत, जनजीवन हुआ प्रभावित, अगले 24 घंटे में फिर भारी बारिश का अलर्ट
जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे हुआ है। बताया गया है कि कार सवार लखनऊ की ओर जा रहे थे, तभी एक्सप्रेसवे के 21 माइलस्टोन के समीप कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं व एक अन्य युवक घायल हैं, जिन्हें आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।