पीएम मोदी के बाद अब सूबे के मुखिया भी बने ‘चौकीदार’, ट्विटर पर नाम के साथ जोड़ा चौकीदार

पीएम मोदी के बाद अब सूबे के मुखिया भी बने ‘चौकीदार’, ट्विटर पर नाम के साथ जोड़ा चौकीदार

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले अब भाजपा और कांग्रेस के बीच एक नई वॉर शुरू हो गई है और इस वॉर का नाम है चौकीदार वार। जिसके बाद पीएम मोदी ने अब ट्टिटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ दिया है। पीएम मोदी के बाद देश के अन्य बीजेपी नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ दिया है। देश के अन्ये बीजेपी नेताओं के साथ-साथ सूबे की मुखिया ने भी चौकीदार बन गए हैं। वहीं, सांसद व पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी इस कैंपेन में शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ट्टिटर पर बदला अपना नाम, जिसके बाद कई दिग्गज नेताओं ने भी पकड़ी ये राह

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के बाद मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड लिया। ट्विटर पर अब उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ हो गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी रैलियों में पीएम मोदी को ‘चौकीदार चोर है’ करके न सिर्फ संबोधित कर रहे हैं बल्कि लोगों से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवा रहे हैं। जिसके जवाब में बीजेपी ने शनिवार को मैं भी चौकीदार कैंपेन शुरु किया और आज मोदी के साथ अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री, बीजेपी नेता अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लगा रहे हैं।

पीएम मोदी ने ट्टिटर पर बदला अपना नाम, जिसके बाद कई दिग्गज नेताओं ने भी पकड़ी ये राह