आखिर क्यों देहरादून में लोगों ने युवती को धुन डाला….!

देहरादून

देहरादून : देहरादून में बीती रात एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस को भी गफलत में डाल दिया। घंटाघर क्षेत्र में देर रात एक एक्सीडेंट और झगड़े के बाद चौकी में हंगामा हो गया। दोनों घटनाएं एक साथ होने से पुलिस को भी मामला समझने में कई घंटों लग गए।

एक तेज रफ्तार कार ने गांधी पार्क के सामने…

बता दे की एक तेज रफ्तार कार ने गांधी पार्क के सामने एक स्कूटर सवार को टक्कर मार दी। इससे घबराए चालक ने कार दौड़ाई तो आगे ठेके के पास हो रहे झगड़े को देखकर कार में बैठी युवती को वहीं छोड़कर भाग गए। शोर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवकों का कहीं पता नहीं चल पाया। इतने में कुछ लोगों ने युवती से ही मारपीट कर दी।

ज़रूर पढ़ें : नवरात्रि 2018: नवरात्रि में ऐसे करें कलश स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

भाग रही युवती को लोगों ने धुन दिया…

दरअसल राजधानी में देर रात घंटाघर में ठेके के बाहर एक व्यक्ति का कुछ युवकों से झगड़ा हो गया। हंगामा बढ़ने पर लोग एकत्रित हो गए और गाली-गलौज शुरू हो गई। भीड़ जुटने से सड़क जाम हो गई। इसी बीच राजपुर की ओर से आ रही रफ्तार कार ने गांधी पार्क के सामने स्कूटर सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और कार दौड़ाते हुए घंटाघर की तरफ चल दिए।

सामने ठेके के बाहर जमा भीड़ को देखकर कार सवारों को लगा कि लोगों ने उन्हें घेर लिया है। लिहाजा वे साथ बैठी युवती को कार में छोड़ एमडीडीए कांप्लेक्स की ओर भाग गए। इसी बीच भाग रही युवती को लोगों ने यह सोचकर धुन दिया कि वह ठेके के बाहर झगड़ा करने वालों में शामिल है। कुल मिलाकर वहां लोग गलतफहमी में एक-दूसरे को पीटने लगे तो पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस युवती व झगड़े वाले दोनों पक्षों को लेकर चौकी पहुंच गई।

पुलिस को भी इन दोनों घटनाओं को समझने में करीब दो घंटे लगे…

यहां लोगों ने अपनी-अपनी बात कहते हुए हंगामा कर दिया तो कई थानों की फोर्स बुला ली गई। गलतफहमी से उपजे इन हालातों के चलते पुलिस को भी इन दोनों घटनाओं को समझने में करीब दो घंटे लग गए। जिसके बाद पुलिस ने बमुश्किल झगड़े वाले दोनों पक्षों को शांत कराया वहीं एक्सीडेंट की घटना में घायल व्यक्ति के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

टक्कर से स्कूटर सवार व्यक्ति के दोनों पैर टूटे…

बता दे की कार की टक्कर से स्कूटर सवार व्यक्ति के दोनों पैर टूट गए। उसे पहले सीएमआई अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एक अन्य निजी अस्पताल रेफर कर दिया। जांच में पता चला है की कारसवार लोगों का ओल्ड सर्वे रोड पर भी एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था। युवकों ने एक अन्य कार को साइड नहीं दी और फिर उसने प्रतिक्रिया की तो उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। लोग इकट्ठा हुए तो वे कार को दौड़ाते हुए घंटाघर की ओर ले गए। यहां उन्होंने स्कूटर सवार को टक्कर मारी। घायल व्यक्ति गांधी पार्क का कर्मचारी बताया जा रहा है। जबकि, पुलिस देर रात तक आरोपी कार सवारों को तलाश नहीं कर पाई थी।