बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल, पंजाब की इस सीट से लड़ सकते हें चुनाव
दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल ने राजनीति का आगाज कर लिया है। अभिनेता सनी देओल ने मंगलवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की अध्यक्षता में बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी मुख्यालय में सनी देओल को पीयूष गोयल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम और मौजूदा सीएम के बीच फेसबुक पर छिड़ी ‘जंग’, दोनों ने एक दूसरे पर किए तीखे वार
बताया जा रहा है कि पंजाब की गुरदासपुर सीट से वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और सनी देओल के बीच में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद जोर पकड़ लिया था कि सनी देओल बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।