यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई बस, 2 की मौके पर मौत, 10 घायल
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक डबल डेकर बस पीछे से ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 यात्री से अधिक घायल हो गए हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेता का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
जानकारी के अनुसार, हादसा रात तकरीबन साढ़े 12 बजे एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 118 के समीप हुआ। बस में सवार अधिकांश लोग भिंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो दिल्ली जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी लगने के बीच बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे 2 लोगों की जान चली गई है, जबकि 10 घायल हो गए हैं।