हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर, घर के एकलौते चिराग की मौत
हल्द्वानी: हल्द्वानी के कोतवाली के सामने उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने कार को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भंयकर थी कि कार सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौते हो गई। बता दें कि युवक घर का एकलौत बेटा था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: भगवानपुर में जहरीली शराब पीने से 8 लोगो की मौत, डीएम दीपक रावत ने की घटना की पुष्टि
जानकारी से पता चला कि युवक मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के नाचनी निवासी सेवानिवृत्त रेवले रेलवे इंजीनियर जसवंत सिंह टोलिया बिठौरिया कुशल हाउस इन्क्लेव में रहते हैं।उनका इकलौता पुत्र सिद्धार्थ टोलिया (29) बुधवार रात लालडांठ स्थित शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रावत वह फोर्ड कार से वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में अचानक एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।