यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, 8 लोगों की मौके पर मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक बस और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें आठ लोगों की मौैके पर ही मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वही मौैके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। जिसमें से 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: जौनपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन की मौके पर मौत, आधा दर्जन लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना रबूपुरा क्षेत्र अंतर्गत आगरा से नोएडा आ रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी । बताया जा रहा है कि बस औरैया से आ रही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घायलों को जेवर के कैलाश असपताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार निरहुआ बीजेपी में हुए शामिल, जिसके बाद कुछ यूं बना मजाक
हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। योगी ने ट्वीट किया, ‘आज ग्रेटर नोएडा में बस दुर्घटना में आठ लोगों के निधन से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं। दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करता हूं।’
आज ग्रेटर नोएडा में बस दुर्घटना में आठ लोगों के निधन से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करता हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 29, 2019