भगवानपुर में जहरीली शराब पीने से 8 लोगो की मौत, डीएम दीपक रावत ने की घटना की पुष्टि
हरिद्वार: हरिद्वार जिले के भगवानपुर के बालुपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के घर में तेहरवीं के दौरान यह शराब परोसी गई थी। वही सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी दीपक रावत ने घटना की पुष्टि की है। वही उन्होने बताया कि उन्हे आठ लोगों के मरने की सूचना मिली है। वही इसी के साथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से इस गांव के सटे होने के कारण वहां भी कुछ लोगों के मरने की सूचना आ रही है।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 24 घंटों में फिर इन जिलों में बरसेगी आसमानी आफत, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
हालांकि, इसकी अभी तक अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि बालुपुर गांव में किसी व्यक्ति के घर तेहरवीं थी। उसमें भोजन के साथ लोगों को शराब भी परोसी गई। इससे उस व्यक्ति की भी मौत हो गई, जिसके यहां तेहरवीं के भोज का आयोजन था। खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इनमें से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।